Adsense ads.txt file issues ko kaise thik kare

Earnings at risk – You need to fix some ads.txt file issues to avoid severe impact to your revenue.
हेलो दोस्तों अगर आपके Adsence अकाउंट में ads. txt  फाइल issues हो तो आपको कैसे ठीक करेंगे के बारे में आज में डिटेल से बताने वाला हूं अगर आपके भी ऐडसेंस अकाउंट में इस तरीके का Error आ रहा है, तो आप उसको किस तरीके से सेट कर सकते हैं ताकि आप की Earning पर उसका कोई प्रभाव ना पड़े तो उसके लिए आपको पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा इस पोस्ट में डिटेल से बताऊंगा कि आप कैसे ads टेक्स्ट फाइल को जनरेट करेंगे और आप कहां पर अपने ब्लॉग में उसको पेस्ट करना है, तो बिना टाइम बेस्ट किए स्टार्ट करते है।
Error को फिक्स करने के लिए सबसे पहले आप अपने Adsence अकाउंट को ओपन करें ऐडसेंस अकाउंट ओपन करने के बाद,  आपको  Fix Now के ऑप्शन पर क्लिक करे। जैसे ही आप Fix Now पर  क्लिक करेंगे आपको डाउनलोड का बटन दिखाई देगा, आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके ads टेक्स्ट फाइल को डाउनलोड कर लेना है, और ओपन करके उस फाइल को कॉपी कर लेना है। 
कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर को ओपन करना है और सेटिंग के ऑप्शन को ओपन करना है, अब आपको search preferences के ऑप्शन पर क्लिक करना है एंड मोनेटाइजेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके और एडीएक्स टेक्स्ट फाइल को पेस्ट कर देना है। 
इस तरीके से आप अपने ऐडसेंस अकाउंट के एडीएक्स टेक्स्ट फाइल यीशु को फिक्स कर सकते हैं अगर आपको समझ नहीं आया है किस तरीके से आईडिएस्टैक फाइल को फिक्स करना है तो वीडियो प्ले करके आप देख सकते हैं , इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी कमेंट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं थैंक यू फॉर Read post   

4 thoughts on “Adsense ads.txt file issues ko kaise thik kare”

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply