Lok Sabha Election Date 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों मैं वोटिंग, 4 जून को नतीजें घोषित

Lok Sabha Election Date 2024 : सबसे बड़े लोकतंत्र भारत लोकसभा चुनाव की तारीख़ो का ऐलान आज यानि की 16 मार्च को हो गया हैं, आज विज्ञान भवन मैं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ़्रेंस मैं, मुख्य चुनाव आयोग ने तारीख़ो का ऐलान कर दिया हैं, 543 लोकसभा सीटो के लिए, लोकसभा चुनाव मैं कुल 7 चरणों मैं वोटिंग होगी, पिछले बार की तरह और चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जायेगे।

WhatsApp Group Join Now

Lok Sabha Election Date 2024 चरणों के आधार पर।

पहला चरण वोटिंग 19 अप्रैल 102 सीट
दूसरा चरण वोटिंग 26 अप्रैल 89 सीट
तीसरा चरण वोटिंग 07 अप्रैल 94 सीट
चौथा चरण वोटिंग 13 मई 96 सीट
पाँचवा चरण वोटिंग 20 मई 49 सीट
छठा चरण वोटिंग 25 मई 57 सीट
सातवाँ चरण वोटिंग 01 जून 57 सीट
चुनाव नतीजे 04 जून

पहले चरण मैं देश के 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की कुल 102 सीटो के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जिसमे से 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की पूरी वोटिंग प्रीक्रिया होगी, और दूसरे चरण मैं कुल 89 सीटो के लिये 26 अप्रैल को वोटिंग होगी, जिसमे 4 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की पूरी वोटिंग प्रीक्रिया सभी लोकसभा सीटो की होगी।

इसके बाद तीसरे चरण मैं कुल 94 सीटो पर 07 अप्रैल को वोटिंग होगी, जिसमे 6 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सभी सीटे शामिल हैं, उसी प्रकार चौथे चरण मैं 96 और पाँचवे चरण मैं 49, छँटवे चरण मैं 57 और सातवें चरण मैं 57 सीटो पर वोटिंग होगी।

Leave a Comment