दोस्तो Youtube हो या instagram या फिर Facebook पेज हो आप को custom Url तो ले लेना चाहिए।इससे आप के पेज की या आप के account की एक अलग ही पहचान बन जाती है। जैसे मेरे Facebook पेज का URL है https://www.facebook.com/onlinesujhav अगर आप का भी Facebook पेज हैं । और Custom यूआरएल बनाना चाहते है। तो इस पोस्ट में fecebook पेज का Custom Url कैसे बनाए। के बारे में है।
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
WhatsApp Channel
Follow Now
![]() |
www.onlinesujhav.com |
Custom Url कैसे बनाए।
अपने पेज का कस्टम यूआरएल बनाने के लिए आप अपने पेज को किसी भी Brower में जैसे Crome किसी भी Brower में Dasktop में Open कर ले। और अपने Facebook पेज के होम पेज पर आ जाओ ।
जैसा इमेज में दिख रहा है पेज को dasktop view में ओपन कर ले । अब आप Left में About के ऑप्शन पर क्लिक करे । और GENERAL के ऑप्शन में आप अपने पेज की Category Edit change कर सकते है । पेज का नाम change कर सकते है। Username पर आप अपने पेज का Custom यूआरएल बना सकते है।
अगर आप अपना Custom यूआरएल change करना चाहते हैं। तो आप change कर सकते है।
अगर आप अपना Custom यूआरएल change करना चाहते हैं। तो आप change कर सकते है।
Custom यूआरएल के फायदे
Facebook पेज का Custom यूआरएल बनाने से आप का पेज सर्च रैंक भी Grow होती है। साथ ही आप के पेज का यूआरएल भी छोटा हो जाता है ।
इस तरह से Facebook पेज का Custom यूआरएल Change कर सकते हैं ।
Bhai bahut hi aachi jankari faceFace me custom URL name ki thaku bhai
thank you