Blog post ko Google search engine me kaise laye .

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
ब्लॉग पोस्ट को Google search engine में कैसे लाएं । दोस्तो हम ब्लॉग वेबसाइट तो बना लेते है । और उस पर पोस्ट लिखना भी start कर देते है । लेकिन हमारी पोस्ट Google के Search engine में नहीं आती और जब तक हमारी पोस्ट गूगल search इंजन में नहीं आएगी तो हमारे ब्लॉग पर Traffic कहा से आएगा । तो आज की इस पोस्ट में। ब्लॉग पोस्ट को कैसे गूगल सर्च इंजन में कैसे लाए । के बारे में बताने वाला हूं। तो अब अपने टॉपिक पर आते है।

पोस्ट  को google search engine में लाने के लिए सबसे पहले आप अपने google webmaster tool को open कर ले अब आप को पोस्ट के Url को कॉपी करना है।

Google Webmaster tool को open करने के बाद url को webmaster के serch box में paste कर Enter करे। 
अब जो पेज आप के सामने open होगा उस में आप को Right side Request indexing का option होगा उस पर क्लिक करे और wait करे , और लास्ट में टेस्ट लाइव करे , अब आप की पोस्ट 10 से 15 मिनिट में Google के search में आने लगे गी 
इस पोस्ट में बस इतना ही , पोस्ट से संबंधित प्रश्नों के लिए Comments करे ।

7 thoughts on “Blog post ko Google search engine me kaise laye .”

  1. Sir मै जो भी पोस्ट करता हूँ वो सर्च इंजन में नहीं आता है ,हमें कम से कम कितने पोस्ट लिखने पर search इंजन में पोस्ट आने लगेगी

    Reply

Leave a Comment