स्मार्ट फोन की दुनिया में एक नया Smart phone लॉन्च होने जा रहा है । Vivo ने अपना एक नया Smart phone बाजार में उतारा है । Vivo V17 जिस की सेल 17 दिसंबर से शुरू होने वाली है , लेकिन बुकिंग अभी से srart हो गई है, vivo की पहचान कैमरे क्वालिटी से है । लेकिन इस बार कम्पनी ने अपने ग्राहकों की आंखो की सुरक्षा के लिए आई प्रोटेशन का feature दिया । चीन की मशहूर कंपनी vivo ने मोबाइल की कीमत 22,990 रुपए रखी है।
WhatsApp Group
Join Now
Special feature & Specification
- यह Smart Phone 8GB RAM पर 128GB internal storage वैरियेंट में है।
- इस Smart phone में 32MP Front Camera है ।
- इस smart phone के रियर में Quad Camera सेटअप दिया गया है।
- फोन में Back में main camera 48MP का है। 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का माइक्रोसेंसर दिया गया है ,और 2MPका डेप्थ सेंसर दिया गया है
- Front camera में सुपर नाइट selfe का feature दिया गया है
- Smart Phone में 6.36cm का E3 S Amoled FHD+ डिस्पले दिया गया है
- Smart phone में Qualcomm Snapdragon 675AIE Octa Core Processer दिया है।
- Smart phone में 4500mAH lithium_ion battery दिया गया है । जो 18W fast charging Type C को Support करती है ।
- साथ ही साथ इस device में आप को display fingerprit भी देखने को मिलता है ।
- अगर weight की बात की जाए तो 177ग्राम है ।
“Vivo V17” smart phone में box के अंदर आप को Handset, Earphone , Type_C to USB cable , USB power adapter, SIM ejector tool, protective case, protective film & user manual
तो यह हैं mobile के Highlighs फीचर दोस्तों अगर आप इस स्मार्ट का यूज कर रहे है, तो आ मुझे कमेंट कर के बताए की मोबाइल प्राइस के हिसाब से सही है या नहीं ।
Tags- vivo v17, vivo v17 price, v17, vivo 17, vivo v 17, v17 price, vivo v17 mobile price, vivo v17 price in india, vivo 17 price, india launch vivo v17 , vivo v17 clear as realv, 17, vivo V17 8gb ram, v17 vivo, v17 price in india, vivov17, vivo v17 gsmarena, vivo v17 specification, vivo y19 price in india flipkart, vivo v17 price in india 2019, v17 specification
Very nice information
Appreciate the recommendation. Let me try it out.