नए साल के आगमन के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट
मैसेजिंग एप WhatsApp ने कुछ फोन में सपोर्ट बंद करने का एलान किया है.
कंपनी के बयान के मुताबिक 31 दिसंबर के बाद Windows OS पर चलने वाले smartphone में Whatsapp नहीं चलेगा.
WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
वहीं, 1 फरवरी 2020 से Whatsapp Android के Version 2.3.7 वाले smartphone और Ios 7 वाले Iphone पर Whatsapp काम नहीं करेगा.
यदि आप अभी भी Windows फोन में WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है.
व्हाट्सऐप ने घोषणा कर दी है कि इस साल के अंत तक सभी
Windows फोन में Whatsapp का Support बंद हो जाएगा.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2019 के बाद किसी भी Windows फोन में Whatsapp काम नहीं करेगा.
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Nokia Symbian S60 में 30 जून 2017, Blackberry os और Blackberry 10 में 31 दिसंबर 2017, Nokia S40 में 31 दिसंबर 2018 के बाद Support बंद कर दिया है.
It is not my first time to visit this site, i am browsing this web site
dailly and take good facts from here every day.
thank you