Dream11 क्या है ? Dream11 से पैसे कैसे कमाए।

Dream11 क्या है, Dream11 से पैसे कैसे कमाए, Dream 11 कैसे खेलते है , Dream11 App कैसे Download करे, Dream11 पर 100 रुपए का sign up बोनस कैसे मिलता है, Dream11 पर Point कैसे मिलते है, Dream11 में टीम कैसे बनते है, Dream11 में पैसे कैसे जोड़ें, Dream11 से पैसे कैसे निकले, Dream11 में Pan Card , कैसे verify करे,  Dream 11 टीम Prediction हिंदी। इन सभी सवालों से जवाब आज के इस आर्टिकल में मिल जायेगे। नमस्कार दोस्तों में विंद्रवान पटेल आप के लिए लाया हूं Dream 11 की complate जानकारी। 

Dream 11 क्या है ?


Dream11 का विज्ञापन टीवी मोबाइल पर लगभग हर किसी ने देखा ही होगा जिसका विज्ञापन महेंद्र सिंह धोनी करते हैं Dream 11 एक Game एप है। जिसका शुभारंभ वर्ष 2008 में हुआ। जिसके संस्थापक हर्ष जैन और भावित शेठ है। Dream 11 App भारत में स्थित एक Fantasy स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जो उपयोगकर्ताओं को  Fantasy क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल खेलने की अनुमति देता है। 
dream11 भारत का सबसे लोकप्रिय Fantasy गेम है, जिस की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 

Dream 11 App कैसे डाउनलोड करे. 


बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है कि ड्रीम11 ऐप को डाउनलोड कैसे करें ? dream11 एप्स को डाउनलोड करने के लिए आप या तो ड्रीम11 की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट से ड्रीम11 ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए गए डाउनलोड पर क्लिक करके भी आप ड्रीम11 ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Dream 11 पर Register कैसे करे 

Dream 11को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आप को Dream 11 App को डाउनलोड करना होगा। Dream 11 App आप को Google Play Store पर नहीं मिलेगी आप डाउनलोड पर click कर डाउनलोड कर ले। 
Dream 11 में Sign UP होने के लिए आप के पास एक रेफरल कोड , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी ,पासवर्ड , नाम आदि की जरूरत पड़ती है। रेफरल कोड जरूर डाले नहीं तो आप को 100 रुपए sign Up बोनस नहीं मिलेगा। 

 Dream 11 कैसे खेलते है | How To Play Dream 11


आरंभ करने के लिए इन 5 आसान चरणों का पालन करें:
एक मैच चुनें:
वर्तमान या आगामी क्रिकेट श्रृंखला में से किसी भी आगामी मैच का चयन करें
अपनी टीम बनाएं:
अपने खेल ज्ञान का उपयोग करें और 100 क्रेडिट के बजट में अपनी ड्रीम 11 टीम बनाने के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करें
एक प्रतियोगिता में शामिल हों:
किसी भी ड्रीम 11 मुक्त या नकद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नकद और अंतिम डींग मारने के अधिकारों को जीतने के लिए ड्रीम 11 में नि: शुल्क / कौशल प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करें!
मैच का पालन करें:
असली मैच देखें और अपनी Fantasy स्कोरकार्ड को ट्रैक करें (हर 2 मिनट में अपडेट)
अपनी जीत को वापस लें:
अपने ड्रीम 11 खाते से अपनी जीत को तुरंत वापस लें (एक बार सत्यापन आवश्यक)

Dream 11 से पैसे कैसे कमाए। 


Dream 11 से पैसे कमाने के लिए आप को paid contant को ज्वाइन करना होगा। अगर आप को बनाई टीम विनिंग जॉन में आती है तो आप को पैसे मिलते है। जैसे
1 Rank = 1000रुपए
2 Rank = 500रुपए
3 Rank = 300रुपए
4 To 10 Rank  = 100रुपए
10 To 100 Rank = 50 रुपए
अगर आप की टीम की Rank 1 है तो आप को 1000 रुपए मिलेगे और अगर आप की टीम की Rank 2 हैं तो आप को 500 रुपए। आप की टीम कि रैंक से ही आप को पैसे मिलते है। 

Dream 11 से पैसे कैसे निकाले।


जीते हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट या Paytm wallet में आसानी से निकाल सकते है। पैसे निकालने के लिए आप का Pan Card और बैंक अकाउंट verify होना चाहिए। Minimum withdrawal 200 रुपए।  

1 thought on “Dream11 क्या है ? Dream11 से पैसे कैसे कमाए।”

Leave a Comment