Google AdSense आप सब इस के Account को Approval कराने के लिए बहुत कुछ करते हैं, चाहे आप Blogger यूज करते हो या WordPress और लॉकडाउन के चलते Staff की कमी होने की वजह से Google adsense का Approval बहुत लेट मिल रहा है Normal Day में आपको 10 से 15 दिनो में Google adsense का reply मिल जाता था।
लेकिन अब उसमें दोगुने से 3 गुना टाइम अधिक लग रहा है। और ऐसे में आप apply कर रहे हो और किसी Region से आपकी Application reject हो जाए तो आप सोच सकते हैं कि आपको और कितना इंतजार करना पड़ सकता है तो आपको वो इंतजार न करना पड़े इसीलिए आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको कुछ Tips बता रहा हूं जिन्हें फॉलो करके आप 95% Approval एक ही बार में मिल गएगा।
Google Adsense Approval Basically information
1. Blog nich select
सबसे पहले आप एक ऐसे नीच सेट करें जिसकी आपको अच्छी नॉलेज हो आपको किसी की देखा देखी बिल्कुल भी ना करें कि वह उस वेबसाइट से इतना, उतना कमा रहा है। आप सबसे पहले अपने ब्लॉक के लिए nich सेलेक्ट करें कि आपका नॉलेज किस टॉपिक पर है
इसे भी पढ़े।
BINA ADSENSE SIGN UP BUTTON KE BLOG KO MONETIZATIO KE LIYE APPLY KAISE KARE ?
2. Blog Languages
अब आपको अपने ब्लॉक की भाषा Select करनी है Google Adsense कुछ भाषा पर ही Approval देता है अगर आपको नहीं पता तो इस Link पर Click करके अपनी भाषा चेक कर लीजिए अब आपने Nich select कर लिया Language select कर ली।
3. Add top level domain
अब आपको एक top level domain को Add करना है जैसे .com, .in ऐडसेंस का अप्रूवल दो blogspot.com पर भी मिलता है लेकिन इसके लिए आपको 4 से 6 महीने का समय लग सकता है
4. Responsive user friendly template
Responsive user friendly template अपलोड करना है जो Responsive हो user friendly हो fast loading हो Update हो।
इसे भी पढ़े।
ADSENSE ADS.TXT FILE ISSUES KO KAISE THIK KARE
5. Content
आपको Content किसी का भी कॉपी नहीं करना है। आपको अपना खुद का यूनिक कंटेंट पब्लिश करना है दोस्तों आपका कंटेंट अच्छा रहेगा तो लोग आपके कंटेंट को पढ़ेंगे और शेयर भी करेंगे इसीलिए कंटेंट बहुत ही अच्छा होना चाहिए।
6. No copyright material
दोस्तों अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हो तो अपने बहुत जल्दी ही गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल जरूर मिल जाएगा अगर आपके मन में आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट कीजिए।
Badiya bhai Apka account adsense approval ke liye tyar hai ya nhi check kare
Bahut badiya bhai maine apki video youtube par dekhi very nice bhai
Thanks sir ji mere blog par Google Adsense Approve nahi ho rha tha kyunki maine Pages nhi bnaya tha mujhe iske bare me kisi ne btaya nahi tha to… Lekin aapke post ko pad kar maine page bna liya hai or ab Google Adsense ke liye apply bhi kar diya hai 🙏🙏🙏
Nice information thanks bhai ab mein apply karooga
Thank you very much for the information. I sincerely appreciate your help.