जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस गेंदबाज की हुई वापसी, रोहित कोहली समेत कई खिलाड़ी बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने 30 जुलाई को 18 अगस्त से शुरू होने वाली जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में मौका मिला है, इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी हुई है, जो चोट के कारण फरवरी में मैदान से बाहर चले गए थे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

रोहित कोहली समेत इन बड़े खिलाड़ियों को आराम
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शामी, यजुवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
भारत के जिंबाब्वे दौरे के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला है, अर्शदीप सिंह मौजूदा वेस्ट इंडीज सीरीज में टीम का हिस्सा है, वही दीपक चाहर पिछले 5 महीने से टीम से दूर चल रहे थे और चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया हैं।

जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन ( कप्तान ), ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन ( विकेटकीपर ),संजू सैमसन ( विकेटकीपर ), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।