Bageshwar Dham Arji Kaise Lagaye : बागेश्वर धाम घर बैठे अर्जी लगाने का सभी तरीका बागेश्वर धाम पर लाखों लोग घर बैठे अर्जी लगा रहे हैं और उनकी अर्जी स्वीकार हो रही है, दोस्तों बागेश्वर धाम के युवा संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में तो आप जानते ही होंगे आज हम बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं के बारे में बताने वाले हैं, दोस्तों बहुत से लोग पैसे की तंगी या किसी समस्या की वजह से धाम पर नहीं जा पा रहे हैं, और घर पर रहकर ही बागेश्वर धाम पर अपनी अर्जी लगाना चाहते हैं, अगर आप भी बागेश्वर धाम पर अर्जी लगाना चाहते हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।
दोस्तों बागेश्वर धाम पर घर बैठे अर्जी लगाने के बाद कुछ चीजों का परहेज करना होता है, जिसके बारे में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथाओं में अक्सर बताते रहते हैं, शास्त्री जी अपनी कथाओं में घर पर रहकर बागेश्वर बालाजी के चरणों में अर्जी लगाने के बारे में भी बताते हैं, बागेश्वर धाम पर अधिक भीड़भाड़ होने की वजह से बहुत से लोग घर पर रहकर बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगाते हैं।
बागेश्वर धाम घर बैठे अर्जी लगाने का सही तरीका
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के सही तरीके के बारे में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथाओं में स्वयं बताते हैं, बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के लिए सुबह प्रातः काल उठकर स्नान करने के बाद मंगलवार और शनिवार के दिन ॐ बगेश्वराय नमः मंत्र का जाप करते हुए एक लाल रंग के कपड़े में नारियल बांध दें और अपने घर पर पूजा घर या तुलसी घर पर रख दें, ऐसा करने से बागेश्वर धाम मैं घर बैठे अर्जी स्वीकार हो जाती है ।
धाम पर तीन प्रकार की अर्जी स्वीकार की जाती है, तीनों प्रकार की अर्जी के लिए अलग-अलग रंग के कपड़े में नारियल को बांधा जाता है, अगर अर्जी सामान्य है तो नारियल को लाल रंग के कपड़े में बांधा जाता है, और अगर अर्जी शादी विवाह से संबंधित या किसी शुभ कार्य से संबंधित है तो नारियल को पीले रंग के कपड़े में बांधा जाता है, और अगर अर्जी प्रेत बाधा से संबंधित या घर में समस्या से संबंधित है, तो नारियल को काले रंग के कपड़े में बांधा जाता है ।
अर्जी के अनुसार कपड़ा
लाल रंग का कपड़ा | सामान्य अर्जी के लिए |
पीले रंग का कपड़ा | शादी विवाह से संबंधित अर्जी के लिए |
काले रंग का कपड़ा | प्रेत बाधा से सम्बंधित अर्जी के लिए |
यदि आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है, और आप धाम पर पेशी करने या बागेश्वर बालाजी के दर्शन करने के लिए जाते हैं तो लाल रंग के कपड़े में नारियल को साथ में ले जाएं और बागेश्वर धाम पर बांध दे ऐसा धाम के महाराज धीरेंद्र अपनी कथाओं में कहते है।
Bageshwar Dham Katha Schedule 2023 | बागेश्वर धाम आगामी कथाएं सम्पूर्ण जानकारी 2023
कैसे पता करे अर्जी स्वीकार हुई या नहीं
दोस्तों बागेश्वर धाम पर रोजाना हजारों लाखों लोग अपनी अर्जी लगाते हैं, ऐसे में यह जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है कि आपकी अर्जी स्वीकार हुई या नहीं, बागेश्वर धाम महाराज शास्त्री जी बताते हैं की अगर आपको रात्रि में स्वप्न में बंदर दिखाई दे या बालाजी के दर्शन हो और ऐसा एक-दो दिन होता है, तो आपकी अर्जी स्वीकार हो गई है, और अगर आपको स्वप्न में बंदर या बालाजी नहीं दिखाई देते हैं, तो आपकी अर्जी स्वीकार होने में थोड़ा टाइम लग सकता हैं ।
बागेश्वर धाम कथा मध्य प्रदेश टीकमगढ़ | Bageshwar Dham Katha Tikamgarth Madhya Pradesh
बागेश्वर धाम मैं अर्जी लगाने के बाद इन चीजों का करे त्याग
जिस प्रकार डॉक्टर बीमारियों में कुछ चीजों का परहेज करने के लिए कहते हैं, उसी प्रकार बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के बाद कुछ चीजों का परहेज करना होता है, जिसके बारे मैं बागेश्वर धाम सरकार शास्त्री जी बताते हैं, जो इस प्रकार से हैं ।
- लहसुन और प्याज का सेवन नहीं करना है
- मांस मदिरा का सेवन नहीं करना है
- ॐ बगेश्वराय नमः मंत्र का जाप करना हैं
तो अगर आप बागेश्वर धाम मैं घर बैठे अर्जी लगाना चाहते हैं, तो आपको इन सभी बातों के बारे के बारे मैं पता होना बहुत जरुरी हैं, इसके बाद आप घर पर रहकर भी बागेश्वर धाम मैं अपनी अर्जी लगा सकते हैं, बागेश्वर धाम मैं अर्जी लगाने के बाद हो सकते तो एक बार धाम पर जरुर जाए ।
FAQ – बागेश्वर धाम मैं घर बैठे अर्जी कैसे लगाए
Q. 1 बागेश्वर धाम मैं घर बैठे अर्जी कैसे लगाए ?
Ans. बागेश्वर धाम मैं घर बैठे अर्जी लगाने के लाइव लाल रंग के वस्त्र मैं नारियल को बाधकर रख दे
Q. 2 बागेश्वर धाम कहा हैं ?
Ans. बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले मैं हैं
Q. 3 बागेश्वर धाम मैं अर्जी कितने दिन मैं स्वीकार होती हैं ?
Ans. बागेश्वर धाम मैं अर्जी स्वीकार होने मैं एक से दो सप्ताह का समय लग सकता हैं