आईपीएल 2023 कब शुरू होगा? आईपीएल 2023 शे̮ड्यू्ल क्या हैं?
दोस्तों आईपीएल 2023 का सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आईपीएल 2023 का Schedule 17 फरबरी को जारी कर दिया हैं, इसलिए लोग आईपीएल 2023 कब शुरू होगा के बारे मैं जानना चाहते हैं, मेंस आईपीएल ( Men’s IPL ) से पहले विमेंस आईपीएल ( Women’s IPL ) खेला जाएगा, जिसका Schedule भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI )ने जारी कर दिया हैं, महिला आईपीएल 4 मार्च से खेला जाएगा
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से भारत मैं 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं, इसके बाद भारत को 3 वनडे मैच भी ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं, इस तरह भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज 28 मार्च तक चलेगी, और महिला आईपीएल 2023 का फाइनल मैच भी 28 मार्च को खेला जाएगा
इसे भी पढ़े – WIPL 2023 : विमेंस प्रीमियर लीग लाइव कैसे देखे?
आईपीएल 2023 कब शुरू होगा?
जैसा की हमने आपको बताया महिला आईपीएल और भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खत्म होने के बाद 31 मार्च से आईपीएल 2023 खेला जाएगा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने आईपीएल 2023 का Schedule जारी कर दिया हैं, आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा
आईपीएल 2023 शे̮ड्यू्ल क्या हैं?
मेंस आईपीएल 2023 का शे̮ड्यू्ल् देखने के लिए निचे दी गई पोस्ट लिंक पर क्लिक कर पूरा शे̮ड्यू्ल् देखे,
IPL 2023
दोस्तों आईपीएल 2023 आईपीएल सीजन का 16 व सीजन हैं आईपीएल की शुरुबात वर्ष 2008 से हुई थी, आईपीएल के 16 वे सीजन मैं 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो बंगलौर, दिल्ली, लखनऊ, गुजरात, राजस्थान, मुंबई, हैदराबाद, कोल्कता, पंजाब, चेन्नई हैं, इस सीजन पिछले सीजन की तरह 74 मैच खेले जाएगे
2023 का आईपीएल कब खेला जाएगा?
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से खेला जाएगा, दोस्तों आईपीएल 2023 मैं कुल 10 टीम खेलेगी, हर बार की तरह सभी टीमें को लीग चरण मैं 14 मैच खेलने को मिलेगे इसके बाद टॉप टीम को QUALIFIER 1 और ELIMINATOR खेलने का मौका मिलेगा, फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा
आईपीएल 2023 मैं कितनी टीम खेलेगी?
दोस्तों आईपीएल 2023 मैं पिछले वर्ष की तरह सभी 10 टीमें खेलेगी, टीमें इस प्रकार हैं
S. NO. | Team Name |
---|---|
1. | चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) |
2. | मुंबई इंडियन ( MI ) |
3. | सनराइज हैदराबाद ( SRH ) |
4. | कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) |
5. | रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ( RCB ) |
6. | राजस्थान रॉयल ( RR ) |
7. | दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) |
8. | गुजरात जायंट ( GUJ ) |
9. | लखनऊ सुपर जायंट ( LSG ) |
10 | पंजाब किंग्स ( PBKS ) |
आईपीएल 2023 मैं सभी 10 टीमें के कप्तान कौन कौन हैं?
जैसा की आपको पता होगा आईपीएल 2023 मैं कुल 10 टीमें खेलेगी सभी टीमों के कप्तान इस प्रकार हैं
- मुंबई इंडियन – रोहित शर्मा
- चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी
- रॉयल चैलेंजर बैंगलोर – फाफ डू प्लेसिस
- कोल्कता नाइट राइडर्स – श्रेयस अय्यर
- राजस्थान रॉयल – संजू सैमसंग
- दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत
- लखनऊ सुपर जायंट – लोकेश राहुल
- पंजाब किंग्स – शिखर धवन
- गुजरात जायंट – हार्दिक पंड्या
- सनराइज हैदराबाद – मयंक अग्रवाल
निष्कर्ष – दोस्तों इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको आईपीएल 2023 कब से शुरू होगा के बारे मैं पता चल गया होगा, दोस्तों इस पोस्ट मैं हमने आपको आईपीएल 2023 के बारे मैं सभी जानकारी आपके साथ साझा की हैं, जैसे आईपीएल मैच कब से होगे और आईपीएल मैं कितनी टीमें हैं, आईपीएल टीम के कप्तान कौन कौन हैं