WPL 2023 4th Match : आज हरमनप्रीत कौर के सामने स्मृति मंधना जानिए कौन किस पर भरी

WPL 2023 RCBW Vs MIW : विमेंस प्रीमियर लीग का आज चौथा  मुकाबला मुंबई विमेंस और रॉयल चैलेंजर्स विमेंस के बीच शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा, मुंबई विमेंस अपने पहले मुकाबले में गुजरात जेंट्स वूमेन से शानदार जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस को खदेड़ने की पूरी कोशिश करेगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल से बुरी तरीके से हार कर आ रही है ।

WhatsApp Group Join Now

मुंबई इंडियंस विमेंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने पहले ही मैच में 30 बॉल पर 65 रनों की धुआंधार पारी खेलकर विमेंस प्रीमियर लीग में अपनी खतरनाक फॉर्म मैं हैं, ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स वूमेंस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं, पिछले मैच में आरसीबी वूमेन की बहुत पिटाई दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस सेफली वर्मा ने की हैं, जिससे गेंदबाजों का मनोबल गिरा हुआ है ।

यह भी पढ़े – IND Vs Aus 4th test : 2 मैच में चटकाए 20 विकेट आखरी टेस्ट मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए बन सकता हैं, हार की बड़ी बजह

यह हो सकती है, मुंबई विमेंस की प्लेइंग इलेवन

हरमनप्रीत कौर( कप्तान ), हेली मैथ्यू, नट स्सिवर-ब्रूट, यस्तिका भाटिया, एमेलिया केरर, पूजा वस्त्रकार, इस्सी वोंग, हुमारिया काजी, अमनजोत कौर ,जिन्तिमानी कलिटा, सिका इशाकुए

रॉयल चैलेंजर्स विमेंस प्लेइंग 11

स्मृति मंधना ( कप्तान ),सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, दिशा कसंत, ऋचा घोष, हीथर नाइट, कनिका आहूजा, सोभाना आशा, मेगन स्कॉट, प्रीती बोस

स्मृति मंधना भी दिखी अच्छी टच मैं

स्मृति मंघना दिल्ली कैपिटल से 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी 23 बोलों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से अपने पहले भैंस आईपीएल में खेली है स्मृति मंधाना पर भी रहेंगी नजरें कर सकते हैं बड़ा स्कोर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर दोनों की टीमें लगभग बराबरी की हैं लेकिन हरमनप्रीत कौर अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं और स्मृति मंधाना अपना पहला मैच हार चुकी हैं ।

Leave a Comment