WhatsApp Group (Join Now)
Join Now
Hello दोस्तों आज में आप को Whatsapp की 3 सीक्रेट सेटिंग के बारे में बताऊंगा, जो आप के Whatspp में है, लेकिन आप उसे Use नहीं करे। जी हां दोस्तों हमें Whatsapp में बहुत सारी सेटिंग मिल जाती है , जिन्हें हमें Use करना चाहिए । लेकिन बहुत सारे लोगों को इन सेटिंग के बारे में पता ही नहीं है, और जिन लोगो को पता है बो Use नहीं करते , तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की हमें Whatsapp में क्या सेटिंग मिलती है, और क्या हमे इन से फायदा है।
Whatsapp 3 Hidden Features
1. Status privacy
Status privacy सेटिंग के लिए आप को अपने Whatsapp को Open कर “Status” पर Click करना है , और Right साइट आप को “Three डॉट” पर Click करना है, तो आप को यहां Option मिलेगा “Status Privacy” अब आप को Status Pricacy पर Click करना है , यहां आप को तीन Option मिलेगे ,
1. My Contact
2. My Contact except….
3. Only Share With….
अगर आप My Contact पर सेट करते है , तो आप जब भी स्टेटस डालते या (Post )करते है , तो आप का स्टेटस सभी Contact को दिखाई देगा ।
अगर आप My Contact except…. पर सेट करते है , और आप जिन जिन नंबर के सामने Tick करते है , तो उन्हें आप का स्टेटस दिखाई नहीं देगा।
और अगर आप Only Share With….पर सेट करते है , और आप जिन जिन नंबर के सामने Tick करते है , उन्हें आप का स्टेटस दिखाई देगा। और बाकी किसी को दिखाई नहीं देगा।
2. Hide Last Seen, Profile, About
आप को Whatsapp को ओपन करना है , Three डॉट पर click करना है, setting में जाना है , Account में जाना है, अब आप को यह Privacy में जाना है, यह पर आप को Option मिलेगा Last seen , यहां पर आप Click करेगे तो आपको तीन Option मिलेगे , Everyone, My contact और Nobody , अगर आप Everyone पर सेट करते है, तो आप का Last seen सभी देख सकते है , अगर आप My Contact पर सेट करते है, तो केवल आप के मोबाइल में जितने Contact save है , वो ही देखा पाएंगे , और अगर आप Nobody पर सेट करते है , तो कोई नहीं देख पाएगा ।
इस तरीके से आप Last seen , Profile और About की सेटिंग कर सकते है।
3. Hide Media (photo, video)
दोस्तों हमारे Whatsapp पर दिन भर photos और videos आते रहते है, और उन में से कुछ Photo और video ऐसे होते है , जिन्हें हम नहीं चाहते कि बो हमारे गैलरी में Show हो , हम उन्हें hide कर सकते है , उस के लिए आप को अपने मोबाइल की file manager में जाना है, और Whatsapp के folder को ओपन करना है , अब आप को जिस फोल्डर को Hide करना है , उसे Rename करना है , और Starting में डॉट . लगा देना है , और save कर दे आप का बो फोल्डर hide हो जायेगाा। इस तरह से आप Hide कर सकते है ।
Tags – Whatsapp top 3 Hidden features , Whatsapp setting , Hide media whatsapp , hide last seen , hide last seen , about, profile, status privacy setting , Whatsapp Update , Whatsapp New features 2020, Whatsapp most important setting.
Nice bhai
http://www.achhikshani.com
Good work
http://www.topbharat.in
Very nice Vikash Saini
Good Job bro