Blog Website Ko Google Analytics Se kaise Jodte hai ? How to connect blog website with Google Analytics

फ्रेंड्स अगर आप अपनी वेबसाइट को Google Analytics से जोड़ना चाहते है। और आप को नही पता की Blog website को Google Analytics से कैसे जोड़े। तो अब आप को हैरान होने की कोई जरूरत नही है। इस पोस्ट मे आप को Google Analytics को Blog Website से कैसे  जोड़े के बारे मे विस्तार से बताने वाला हु। तो पोस्ट को ध्यान से पढ़े। सबसे पहले हम जान लेते है। की हमे अपनी वेबसाइट को गूगल अनालिटिक्स से जोड़ने की क्या जरूरत है।

Website को Google Analytics से जोड़ने के फायेदे क्या है।

वेबसाइट को Google Analytics मे जोड़ने से पहले आप को यह पता होना जरूरी है। की अगर हम अपनी वेबसाइट को Google Analytics से जोड़ते है। तो इस का हमे क्या फायदा है।  अगर आप अपनी वेबसाइट का अनालिटिक्स check करना चाहते है। तो आप Google Analytics से कर सकते है। आप पता कर सकते है। की site पर ट्रैफिक कहा से आ रहा है। Realtime ट्रैफिक, Bounce Rate , और भी बहुत सी जानकारी मिल जाती है।

Blog Website को Google Analytics से कैसे जोड़े।

1. Blog website को Google Analytics से जोड़ने के लिए। सबसे पहले आप browser मे search करे। Google Analytics या नीचे लिंक पर क्लिक करे।
2. अब आप को sign in करना है। अगर आप blogger से sign in है। तो आप को नही करना होगा।
3. अब आप को create property पर click करना है। और Web को select करना है।
4. अब आप को अपनी वेबसाइट details भरनी है।
Blog Website Ko Google Analytics Se kaise Jodte hai
  •  सबसे पहले अपनी वेबसाइट का नाम
  •  वेबसाइट URL view ब्लॉग कर URL कॉपी कर ले। और अगर आप के url मे http:// है। तो इसे नही तो https:// को select करे।
  • वेबसाइट category select करे नही तो other करे
  • Time zone मे india select करे।
  • इतना सब करने के बाद create पर क्लिक करे।
Blog Website Ko Google Analytics Se kaise Jodte hai
5. अब आप के सामने Tracking ID होगी उसे Copy करे।
6. अब आप अपने ब्लॉग मे आ जाए। और setting मे other मे आप को Google Analytics id का option मिलेगा इस मे tracking id paste कर दे। और Save कर दे।
इस तरह से आप अपने ब्लॉग को Google Analytics से जोड़ सकते है। आप का Google Analytics 24 hours मे Active हो जायेगा। अगर आप का पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न है तो जरूर पूछ मे आप ले सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिशि करुगा धन्यबाद।

4 thoughts on “Blog Website Ko Google Analytics Se kaise Jodte hai ? How to connect blog website with Google Analytics”

Leave a Comment