What is JioTV Plus And How its Works in hindi

रिलायंस जियो ने बुधवार को JioTV+ की घोषणा की जिसके माध्यम से आप 12 OTT प्लेटफार्म का आनंद एक ही सब्सक्रिप्शन मैं ले सकते हैं और एक ही एप्स मैं लॉगइन कर सकते हैं। अभी आपको इन 12 OTT प्लेटफार्म को देखने के लिए अलग-अलग Apps या वेबसाइट में साइन इन इन करना होता है। और अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना होता है लेकिन JioTV+ मैं आपको यह 12 OTT प्लेटफॉर्म एक ही सब्सक्रिप्शन में मिल जाएंगे। 
JioTV+ Kya hai. Our yah kaise kam karta hai.
इन 12 OTT प्लेटफार्म मे जो JioTV Plus मे सामिल है, इसमें Netflix, Amazon Prime, DDisney+, Hotstar, voot, Sony Live, Zee5, jio सिनेमा, जियो सावन, यूट्यूब आदि जैसे प्लेटफॉर्म सामिल है। 

JioTV+ क्या है, और यह  कैसे काम करेगा।

जिओ टीवी प्लस का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आपको अपने पसंदीदा सो, मूवी, वेब सीरीज, TV Show, Live TV, देखने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन नहीं लेनी होगी, आपको इन सभी प्लेटफार्म का कंटेंट एक ही एप्स में देखने को मिलेगा, जिससे यूजर को काफी आसानी होगी और आपको बहुत सारे ऐप्स को को इंस्टॉल करने की जरूरत भी नहीं होगी, जिओ टीवी प्लस मैं आप इन सभी प्लेटफार्म का आनंद एक ही सब्सक्रिप्शन ले सकते हो।

Leave a Comment