Asia Cup Live Kaise Dekhe | एशिया कप 2022 लाइव फ्री में कैसे देखे

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की, एशिया कप 2022 लाइव कैसे देखें ,Asia Cup Live Kaise Dekhe , Asia Cup Live Mobile Par Kaise Dekhe या एशिया कप 2022 फ्री में कैसे देखें  तो इस पोस्ट में एशिया कप के बारे में बात करने वाले है, एशिया कप का शुभारंभ 1984 मैं यूएई में किया गया था, 2 वर्ष के अंतराल में एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किया जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट है। एशिया कप।

WhatsApp Group Join Now

एशिया कप 2022 में एशिया महाद्वीप की 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें भारत,-पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम ( सिंगापुर, कुवैत, हॉन्ग कोंग, यूएई ) होगी, एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना था। लेकिन श्रीलंका में आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से एशिया कप 2022 यूएई स्थानांतरित किया जा चुका है l

इस बार एशिया कप वनडे प्रारूप में नहीं खेला जाएगा बल्कि T20 के प्रारूप में खेला जाएगा एशिया कप 2022 का आग़ाज़ 27 अगस्त से किया जाएगा फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप का इंतजार दर्शको को हैं खासकर इंडिया पाकिस्तान के मैच का जो 28 अगस्त को खेला जायेगा आएंगे जानते हैं Asia Cup Live kaise dekhe

Asia Cup Live kaise dekhe | एशिया कप 2022 लाइव मैच कैसे देखे

एशिया कप 2022 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा वही मोबाइल फ़ोन पर हॉटस्टार ( Hotstar ) पर किया जायेगा, इस टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समय अनुसार शाम को 7 बजाकर 30 मिनट से लाइव मोबाइल और टीवी से देखे जा सकते हैं, आगामी टी 20 वर्ल्ड कप को देखते हुआ इस बार एशिया कप टी 20 में खेला जायेगा।

Asia Cup 2022 Live Free Me Kaise Dekhe | एशिया कप फ्री में कैसे देखे

एशिया कप, वर्ड कप या फिर आईपीएल जैसी बड़े टूर्नामेंट को लाइव देखने के लिए बहुत से क्रिकेट प्रेमियों को पता नहीं होता हैं , एशिया कप या फिर किसी भी मैच को लाइव फ्री में देखने के लिए इंटरनेट पर कुछ ऐसी ऐप्प्स हैं, जिनसे आप फ्री में लाइव क्रिकेट का आंनद ले सकते हैं , जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं।

[ PikaShow App ] एशिया कप लाइव मैच फ्री में देखो

दोस्तों पिकासो एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप्प्स हैं , जिसकी मदद से लाइव क्रिकेट को फ्री में देखा जा सकता हैं , यह एक फ्री एप्लीकेशन हैं, जिसको गूगल से बड़ी सी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं , PikaShow App से लाइव क्रिकेट के साथ साथ आप लेटेस्ट बॉलीवुड और होलीवुड की मूवीज को भी देखा सकते हैं , पिकाशो ऐप्प से एशिया कप को फ्री में देखा जा सकता हैं।

Telegram से एशिया कप लाइव फ्री में कैसे देखे

लाइव क्रिकेट मैच फ्री में देखने के लिए टेलीग्राम एक बहुत अच्छा और सुरक्षित विकल्प हैं , Telegram ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं , टेलीग्राम पर कुछ चैनल लाइव मैच लिंक शेयर करते हैं जिन्हे आप Google Chrome या Mx Player से ओपन कर Asia cup 2022 live match देख सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए फॉलो स्टेप

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से टेलीग्राम ऐप्प्स को इनस्टॉल कीजिए
  • अब टेलीग्राम पर अपना अकाउंट बनाये और ओपन करे
  • इतना करने के बाद मैच नाम लाइव लिंक ( Ind vs pak live link ) लिख कर सर्च करे
  • कुछ चैनल आपको ओपन करना हैं, जहा आपको लाइव मैच लिंक मिल जायेगा

Facebook से एशिया कप फ्री में कैसे देखे

किसी भी लाइव मैच को फ्री में देखने के लिए फेसबुक एक बहुत ही अच्छा बिकल्प हैं, फेसबुक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्प्स हैं और लगभग सभी के मोबाइल में मिल जाती हैं ,फेसबुक से लाइव मैच देखना बहुत ही आसान हैं, फेसबुक पर कुछ ऐसे ग्रुप और पेज होते है जो लाइव मैच स्ट्रीम करते हैं , आइये जानते हैं फेसबुक से Asia cup live kaise dekhe मोबाइल पर

  • फेसबुक से लाइव मैच देखने के लिए आपके पास एक फेसबुक अकाउंट्स होना चाहिए
  • उसके बाद फेसबुक लॉगिन कर के सर्च करे लाइव मैच टीम नाम के साथ जैसे ( ind vs pak live match )
  • इतना करने के बाद आपको बहुत से रिजल्ट दिखाई देंगे आपको वह लाइव ओपन करना है , जो ज्यादा लोग लाइव देख रहे हो।
  • बस अगर आप इन सभी बातो को फॉलो करते हो तो आप फ्री में लाइव मैच फेसबुक से देख सकते हो।

Asia Cup 2022 Pc ( Computer ) Mein Live Kaise Dekhe

एशिया कप 2022 लाइव मैच कंप्यूटर में लाइव देखने के लिए आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए , उसके बाद आप hotstar.com पर कंप्यूटर पर एशिया कप के सभी लाइव मैच देखे सकते हैं , इसके अलावा आप फेसबुक से भी कंप्यूटर पर लाइव मैच देख सकते हैं।

Hotstar Home Click

Asia Cup Ind Vs Pak Live Match Kaise Dekhe

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हमेशा से एक महा मुकाबला रहा हैं , इस बार एशिया कप में भारत पाकिस्तान से 2 बार और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई तो 3 बार आमने सामने हो सकती हैं , एशिया कप 2022 में India vs Pakistan लाइव मैच देखने के लिए,जो 28 अगस्त को खेला जायेगा, लाइव आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं वही मोबाइल पर हॉटस्टार ऐप्प से शाम 7 बजकर 30 मिनट से देखा जा सकता हैं , फ्री में देखने के लिए आप पिकासो ऐप्प या हमारे टेलीग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

Asia Cup Winner List

Year FormatHost NationNumber Of TeamWinner
1984ODIUnited Arab Emirates3India
1986ODISri Lanka3Sri Lanka
1988ODIBangladesh4India
1990-91ODIIndia3India
1995ODIUnited Arab Emirates4India
1997ODISri Lanka4Sri Lanka
2000ODIBangladesh4Pakistan
2004ODISri Lanka6Sri Lanka
2008ODIPakistan6Sri Lanka
2010ODISri Lanka4India
2012ODIBangladesh4Pakistan
2014ODIBangladesh5Sri Lanka
2016T20Bangladesh5India
2018ODIUnited Arab Emirates6India
2022T20United Arab Emirates6Upcoming
Asia Cup 2022 Winner List

FAQ

एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच कब हैं

एशिया कप 2022 में भारत पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जायेगा।

एशिया कप 2022 का पहला मैच कब खेला जायेगा

एशिया कप 2022 का पहला मैच 27 अगस्त हो श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शाम 7:30 PM से खेला जायेगा।

एशिया कप 2022 कहा खेला जायेगा ?

एशिया कप 2022 के सभी मैच United Arab Emirates (UAE ) में खेले जायेगे।

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मैच कितनी बार होगा।

एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच 2 बार होगा अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंची तो 3 बार होगा।

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच कब खेला जायेगा

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितम्बर को खेला जायेगा।

एशिया कप लाइव कैसे देखे

एशिया कप लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 पर और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देखा जा सकता हैं।

एशिया कप में कितनी टीमें हैं

एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें हैं , भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका , बांग्लादेश, अफगानिस्तान , और एक क्वालीफायर टीम ( सिंगापुर, कुवैत, हॉन्ग कोंग, यूएई ) जो क्वालीफाई होगी।

एशिया कप 2022 में कुल कितने मैच खेले जायेगे

एशिया कप 2022 में कुल 13 मैच खेले जायेगे।

एशिया कप 2022 लाइव मैच किस चैनल पर आएगा

एशिया कप 2022 लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनल पर आएगा।

एशिया कप सबसे ज्यादा किसने जीता हैं ?

एशिया कप सबसे ज्यादा भारत ने 7 बार जीता हैं 1984, 1988, 1990 -91, 1995, 2010, 2016, 2018

Leave a Comment