IND Vs NZ 2022 How to watch india vs new zealand live match : टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा भारतीय टीम न्यूजीलैंड पहुच चुकी हैं , आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की कैसे IND Vs NZ लाइव मैच देखे मोबाइल और टीवी पर इस बार टी 20 सीरीज की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में हैं और वनडे मैच की कमान शिखर धवन के हाथ में हैं , भारत को पहले टी 20 मैच खेलने हैं इसके बाद वनडे मैच खेले जाएगे सीरीज की शुरुबात 18 नवम्बर से टी 20 मैच से होगी , जिसके लिए टीम का चयन हो चूका हैं , इस सीरीज में सभी युवा खिलाडियो को मौका दिया गया हैं
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज 18 नवम्बर से शुरू
भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुबात 18 नवम्बर से टी 20 मैच से होगी जिसका लाइव प्रसारण दोपहर 12 बजे भारतीय समय अनुसार किया जाएगा, वही सभी वनडे मैच का लाइव प्रसारण शाम को 7 बजे से किया जाएगा , लाइव प्रसारण राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो के पास हैं, इसका लाइव प्रसारण अमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एप्प और वेबसाइट पर किया जाएगा, और टीवी पर फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी किया जाएगा
NOTE – इंडिया Vs न्यूजीलैंड लाइव मैच मोबाइल पर देखने के लिए हमारा Whatsapp Group Join करे | और मोबाइल पर देखे फ्री में HD में Live Match Link Whatsapp Group Discription पर हैं
हार्दिक पंड्या कप्तान बने युवा भारतीय टीम के
हार्दिक पंड्या के टी 20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें भारतीय टीम की कमान दी गई हैं , इस बार सभी युवा खिलाडियों को मौका दिया गया हैं, युबा खिलाडियो को बेहतरीन मौका हैं अपनी प्रितिभा को दिखाने का न्यूजीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली राहुल को आराम दिया गया हैं
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी और डब्ल्यूके), संजू सैमसन (डब्ल्यूके), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारत की टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी और डब्ल्यूके), संजू सैमसन (डब्ल्यूके), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
भारत का न्यूजीलैंड दौरा, 2022 – T20I श्रृंखला शेड्यूल
Date | Match | Venue |
18th November | 1st T20I | Sky Stadium, Wellington |
20th November | 2nd T20I | Bay Oval, Mount Maunganui |
22nd November | 3rd T20I | McLean Park, Napier |
भारत का न्यूजीलैंड दौरा, 2022 – एकदिवसीय श्रृंखला शेड्यूल
Date | Match | Venue |
25th November | 1st ODI | Eden Park, Auckland |
27th November | 2nd ODI | Seddon Park, Hamilton |
30th November | 3rd ODI | Hagley Oval, Christchurch |