बागेश्वर धाम शायरी, Bageshwar Dham Shayari, Bageshwar dham Quotes, Bageshwar Dham Dialogue, इस पोस्ट में बागेश्वर धाम पर शायरी आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं, बागेश्वर धाम कोट्स और बागेश्वर धाम महाराज के कुछ डायलाग आप सभी के साथ शेयर करने वाले हैं ।
बागेश्वर धाम शायरी
बागेश्वर धाम सरकार पर बनी कुछ शायरी जिन्हें आप अपने व्हात्सप्प स्टेटस पर बागेश्वर धाम शायरी को लगा सकते हैं, दोस्तों बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश का एक दिव्य धाम हैं, जिसके बारे में लगभग भारत का हर एक नागरिक परचित होगा, बागेश्वर धाम दिव्य दरबार से सभी बागेश्वर धाम को जानते हैं ।
// बागेश्वर धाम शायरी //
खबर मोरी लए राइओ बागेश्वर गढ़ा के हनुमान
घर से निकलते हैं, लेकर बागेश्वर बालाजी का नाम ।।
आपका पर्चा बने या ना बने ,लेकिन बालाजी के चरणो में आपकी चर्चा तो हो जाती है
उसी तरह बागेश्वर बालाजी सरकार के दरबार में आने से सभी की झोली भर जाती है ।।
लगा के आग दौलत में, हमने ये शौक पाले हैं
कोई पूछे तो कह देना, हम बागेश्वर वाले हैं ।।
हमारे बागेश्वर बालाजी, इतने भोले भाले हैं
दर्शन करने मात्र से, सभी के दुख हरने वाले हैं ।।
अरे विज्ञान के ऊपर भी, दुनिया में कोई ज्ञान है
नहीं पता तो जान लो, हमारे बागेश्वर हनुमान हैं ।।
बागेश्वर गुरु जी की परीक्षा लेने, एक से एक ज्ञानी विद्वान आए
मिला कुछ भी नहीं, और सभी ने सर झुकाए जयकारे लगाए ।।
लगा के भक्ती मन में, हमने ये शौक पाले हैं
कोई पूछे तो कह देना, हम बागेश्वर वाले हैं ।।
बालाजी के हम हैं भक्त, जिन की लीला न्यारी है
कलयुग में भी देखो भक्तों, धीरेंद्र जैसे अवतारी हैं ।।
धामों में बागेश्वर धाम, जहां न लगता एक भी दाम
अर्जी लगाओ पेशी करो, बनेंगे सारे बिगड़े काम ।।
बागेश्वर बालाजी का होते हुए , तू क्यों हैरान है
बालाजी के चरणों में हर एक का समाधान है ।।
बागेश्वर धाम है जग में जाहर, देश के अंदर देश के बाहर
समाधान हैं सबसे माहिर , मैं हूं एक छोटा सा शायर ।।
बागेश्वर धाम है जिला छतरपुर, ग्राम गढ़ा की नगरिया में
जहां बिराजे बागेश्वर बालाजी, दर्शन देते एक नजरिया में ।।
कौन कहता है, की कलयुग में भगवान नहीं हुआ करते हैं
अरे उनसे पूछो जिनकी बिगड़ी को बालाजी ने बनाया है ।।
अरे बागेश्वर बालाजी का चमत्कार तो देखिए
मन की बात कागज पर लिख दी जाती है ।।
बागेश्वर बालाजी सरकार शायरी
जली को राख कहते हैं, बुझी को खाक कहते हैं।
जो मन की बात पढ़ ले, उसे बागेश्वर धाम कहते हैं ।।
लगा के आग सीने में, हमने ये शौक पाले हैं।
कोई पूछे तो कह देना, हम बागेश्वर वाले हैं ।।
हमने मन में ठाना है, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना हैं ।
भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, पर हम सबको एक होना हैं ।।
बागेश्वर धाम का होते हुए, हम नही बिलकुल भी हैरान है ।
बागेश्वर धाम के चरणों में, हर एक मुसीबत का समाधान है ।।
भारत वर्ष हैं सबसे महान , यहाँ हुए हैं बहुत से धाम ।
जिनकी गाथा सबसे महान, धामों में हैं बागेश्वर धाम ।।
हमारे बागेश्वर बालाजी गढ़ा, इतने भोले भाले हैं ।
दर्शन करने मात्र से सभी, दुखों को हरने वाले हैं ।।
बागेश्वर धाम है ऐसा धाम, जहां पर बनते बिगड़े काम ।
पं धीरेंद्र करते हैं काम, जिसका हैं विदेशों में नाम ।।
अरे बागेश्वर धाम का होते हुए, तू क्यों हैरान हैं ।
जिसका कोई नही उसके बागेश्वर हनुमान हैं ।।
Bageshwar Dham Quotes
अर्जी करो स्वीकार, बागेश्वर बालाजी सरकार ।
जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं ।
तुम अपनी जलन बनाए रखना, हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे ।
हाथी चलो बाजार, कुत्ता भौंके हजार ।
हम बाबा नहीं, हम तो ढाबा हैं ।
हम सनातनी हिंदू हैं, हम सनातन धर्म का झंडा गाड़ कर रहेंगे ।
आप हमारा साथ दो, हम आप को हिंदू राष्ट्र देंगे ।
बागेश्वर धाम के बारे में About Bageshwar Dham Sarkar
बागेश्वर धाम शायरी को पढने से पहले बागेश्वर धाम के बारे में जानना भी बहुत जरुरी हैं, बागेश्वर धाम भारत के मध्यप्रदेश राज्य में पड़ता हैं, जहाँ के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी हैं जिन्हें दुनिया बागेश्वर धाम के नाम से जानती हैं, लोगों की मान्यताओ के अनुसार बागेश्वर धाम के महाराज पर श्री बालाजी हनुमान की किरपा हैं ।
बागेश्वर धाम पर दिव्य दरबार लगया जाता हैं, जिसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गई पोस्ट को पढ़े, दिव्य दरबार में लोगों की समस्या का समाधान किया जाता हैं, महाराज मन की बात को बिना बताये जान लेते है , और उसका निवारण भी बता देते हैं ।
Jai Bageshwar Balaji Maharaj
Meri bhi Arji suno prabhu