प्रदेश की सरकार महिलाओं को दे रही हैं, 60 हजार रूपए अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े, प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस योजना की घोषणा 28 जनवरी 2023 को बुधनी मैं नर्मदा नदी के तट पर नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर इस योजना की घोषणा की गई, हम बात कर रहे हैं, लाडली बहना योजना इस योजना से बहनों को अधिकतम 60 हजार रूपए प्रतेक महिला को दिए जाएगे
लाडली बहाना योजना प्रदेश की एक ऐसी योजना हैं, जिससे महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपएप्रदा, 5 वर्ष तक दिए जाएगे, जिससे एक महिला को 60,000 रूपए दिए जाएगे अगले पाच वर्ष मैं प्रति वर्ष 12,000 हजार रूपए, इस योजना का लाभ सभी वर्ग की महिलाओं को मिलेगा लाभ लेने के लिए योजना को जरुरी सभी शर्तो को पूरा करना होगा इसके बाद ही योजना का लाभ मिलेगा, योजना के आवेदन फॉर्म 25 मार्च से भरे जाएगे, आइये जानते हैं लाडली बहना योजना की शर्ते क्या हैं
योजना का नाम | लाडली बहना योजना |
आवेदन फॉर्म | 25 मार्च से |
योजना का लाभ | 10 जून से |
योजना लाभ किसे मिलेगा | 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को |
इसे भी पढ़े – Ladli behna yojana : इन बहनों को नहीं मिलेगें ₹1000 महीना सरकार ने जारी किए नियम और आदेश
लाडली बहना योजना नियम पात्रता क्या हैं?
- महिला को मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए
- महिला को विवाहित होना चाहिए
- महिला की उर्म 1 जनवरी 202 3 से पहले 23 वर्ष से आधिक या 60 वर्ष से कम होनी चाहिए
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपार से कम होनी चाहिए
- महिला के परिवार मैं किसी के पास चार पहिया वाहन जैसे ट्रेक्टर कार इत्यादि नहीं होना चाहिए
- महिला के परिवार मैं 5 एकड़ कृषि भूमि नहीं होना चाहिए
- महिला के परिवार मैं कोई भी वियक्ति आयकरदाता ना हो इनकम टेक्स न देता हो
- महिला के परिवार मैं कोई नेता नहीं होना चाहिए पंच और उपसरपंच को छोड़कर
- महिला के पास योजना से जुड़े सभी दस्तावेज होना चाहिए
लाडली बहना योजना के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं?
- योजना के लिए जरुरी दस्तावेज मैं महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- महिला का स्वयं का एक बैंक खाता होना चाहिएसा, खाते मैं आधार कार्ड लिंक होना चाहिए
- महिला के पास समग्र आई. डी. होना चाहिए
- समग्र आई. डी. मैं आधार e-KYC होना चाहिए
- बैंक खाते मैं DBT चालू होना चाहिए
इसे भी पढ़े – Ladli bahan yojana form download : लाडली बहन योजना फॉर्म डाउनलोड करे
प्रदेश की सभी वर्ग की महिलाए इस योजना का लाभ ले सकती हैं, बस उन्हें योजना से जुडी सभी शर्तो को पूरा करना होना इसके बाद योजना का लाभ उठा सकती हैं, इस योजना के आवेदन फॉर्म 25 मार्च से आपके ग्राम और वार्ड मैं कैंप लगा कर भरे जाएगे
Hmm nice post bro.
Best nice post bro.